whatsappjokesfun
बाप:- करते क्या हो?
लड़का:- जी, खेती।
बाप:- इस जमाने में खेती?
भाग!!!
यह शादी नहीं हो सकती।
लड़का:- अंकल…दाल की खेती करता हूं।
बाप:- दामाद जी तो अगले महीने
की 2 तारीख कैसी रहेगी???
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1985:- भाई इंजीनियर का घर कहां है???
यहां से आगे 2 Km दूर है चलो छोड देता हूं।
1995:- भाई इंजीनियर का घर कहां है?
आगे जाकर लेफ्ट हैंड पर दूसरा मकान है।
2005:- भाई इंजीनियर का घर कहां है? कौन सा इंजीनियर???
यहां गली में बहुत सारे हैं नाम क्या है?
2015:- भाई इंजीनियर का घर कहां है?
आगे जाकर कोई से भी घर में घुस जा कोई न कोई
इंजीनियर मिल ही जाएगा।।।
2025:- भाई इंजीनियर का घर कहां है???
अरे पागल इंजीनियर के पास घर होता है क्या? यहां पुल के नीचे
जितने भी सोए हैं सब इंजीनियर हैं तू सिर्फ तू आवाज दे दे।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भिखारी:- अल्लाह के नाम पे कुछ दे दो !
मुन्नी – 100 के छुट्टे हैं बाबा?
भिखारी – हां हैं।
मुन्नी – तो जाकर पहले इन्हें खर्च कर ले !!! !!!
मुन्नी:– 100 के छुट्टे हैं बाबा???
भिखारी:- हां हैं।
मुन्नी:- तो जाकर पहले इन्हें खर्च कर ले !!!
मुन्नी – 100 के छुट्टे हैं बाबा?
भिखारी – हां हैं।
मुन्नी – तो जाकर पहले इन्हें खर्च कर ले !!! !!!
मुन्नी:– 100 के छुट्टे हैं बाबा???
भिखारी:- हां हैं।
मुन्नी:- तो जाकर पहले इन्हें खर्च कर ले !!!
अध्यापक:- ए बी सी सुनाओ.
चिंटू:- ए बी सी
टीचर:- और सुनाओ.
चिंटू:- और अल्लाह का शुक्र है, सब ठीक-ठाक है।
आप सुनाओ..???
चिंटू:- ए बी सी
टीचर:- और सुनाओ.
चिंटू:- और अल्लाह का शुक्र है, सब ठीक-ठाक है।
आप सुनाओ..???
दूसरा:-घषध्दब्रह्शवज्वबब्द।।।
पहला दोस्त:- कुछ समझ नहीं आ रहा???
दूसरा दोस्त:- हां बस यही चल रहा है
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक छोटा बच्चा मैंडम से:- मैं आपसे
प्यार करता हूं।
मैडम:- पर मुझे बच्चों से नफरत है।
शरारत भरी मुस्कान के साथ बच्चा
बोला:- मैं कोशिश करूंगा कि बच्चा ना हो।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मास्टर:- पहले मुर्गी आई या अंडा???
पप्पु:- सर पहले “Blenders Pride” की 2 बोतल आई,
फिर एक बोतल Dew की आई,
फिर चटपटे चने आए और उसके साथ ही अंडे आए…
फिर मुर्गी आई, उसके साथ 2 तंदूरी रोटी आई,
फिर स्वाद आया…
मास्टर;- बैठ जा पगले क्यु दिन मे ही मन
भटका रहा है..!!!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पप्पू: पंजाब एक्सप्रेस कब आएगी???
टीटी: पांच बजे |
पप्पू: लोकल???
टीटी: नौ बजे |
पप्पू: मालगाडी???
टीटी: एक बजे, पर आपको जाना कहां है???
पप्पू: कहीं नहीं,बस पटरी पर Selfi लेनी थी!!!
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ConversionConversion EmoticonEmoticon