Girls Funny Jokes



1) Girls Jokes

लड़का अपनी क्लास की लड़की से मिलने गया,😍
.
जैसे ही दरवाजा खुला लड़की का बाप आया,
.
लड़का – अंकल मैं आपकी बेटी से.……😍😳
.
बाप – चुप ये ले 10 लाख रुपये, 😬😬
.
निकल जा मेरी बेटी की जिंदगी से,,😀
.
लड़का खुशी से उछलकर बोला-
थैंक्स अंकल, वैसे तो मैं किताब लेने
आया था,
अब नयी खरीद लूंगा


2) Diwali Jokes

दिवाली स्पेश्यल 👌
👳पति :- अर्ज करता हूँ कि
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई😋😍
👩पत्नी :- घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना
दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!👿😎

3) Husband Wife

पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।

सास ने वजह पूछी।

पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।

वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।

4) Girls Boy

Boy - लडकियां ससुराल जाते समय.. रोती क्यों है ?
Girl - अगर तुझे कोई..
घर से दूर.. ले जाके
झाडू पौंछा कराये , झूठे बर्तन साफ कराये ,
तो.. तु क्या नाचेगा ??

5) Grand Father and Sun

कड़वा सच है, जरा धयान दें :-

एक नौजवान ने अपने दादा से पूछा कि....
दादा जी आप लोग पहले कैसे रहते थे ?

न कोई टेक्नोलॉजी, न जहाज, न कंप्यूटर, न गाड़ियां, न मोबाइल ।"

दादा जी ने जवाब दिया कि.. "जैसे तुम लोग आजकल रहते हो....

न पूजा, न पाठ,
न दया, न धरम,
न लज्जा, न शरम

6) Police Jokes

पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं…
संता : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?.
पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो |
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।

पुलीस – ” हमें आपके घर की तलाशी लेना है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…. ”
संता – ” खबर तो पक्की है पर अभी वो माइके गयी है…



We are providing below category of  jokes
FunnyJokes-RomanticJokes-Whatapp-Jokes-Whatsappstatus-Shayri-bollywoodgossip-heart-touch-hearttouching-status-bollywood-gossip-Funny-Jokes-FriendshipShayari-Romantic



Previous
Next Post »