जाने क्यूँ आजकल, तुम्हारी कमी अखरती है बहुत
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत
पनपने नहीं देता कभी, बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को
महसूस तुम्हें जो करने की, कोशिश करती है बहुत
महसूस तुम्हें जो करने की, कोशिश करती है बहुत
दावे करती हैं ज़िन्दगी, जो हर दिन तुझे भुलाने के
किसी न किसी बहाने से, याद तुझे करती है बहुत
किसी न किसी बहाने से, याद तुझे करती है बहुत
आहट से भी चौंक जाए, मुस्कराने से ही कतराए
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत ।
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत ।
2) Cute Love for Girlfriend
मेरी फिक्र में खुद को भूल जाती हो
और बेखबर हो मुझ को ये जताती हो
और बेखबर हो मुझ को ये जताती हो
होने लगती हो जिस पल दूर मुझसे
कसम से उस पल बहुत याद आती हो
कसम से उस पल बहुत याद आती हो
चाहती हो कितना, पूछू जब कभी तो
आँखों ही आँखों में सब कुछ बताती हो
आँखों ही आँखों में सब कुछ बताती हो
मोहब्बत में मेरी खुद को भुलाए बैठी हो
और दिल में अपने जज़्बात छुपाती हो ।
और दिल में अपने जज़्बात छुपाती हो ।
3) Pehli nazar mein pyar , first love shayari
पहली ही नज़र में उनसे प्यार हो गया
उसके बाद तो फिर दिल का करार गया
उस एक लम्हे ने ऐसा असर किया
कि हर लम्हा जैसे खुद इन्तज़ार हो गया
कि हर लम्हा जैसे खुद इन्तज़ार हो गया
अपने होकर भी अपने ना हो सके हमवो अजनबी होकर भी राज़दार हो गया ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon