Good Morning Messages

1)

"ll सुप्रभातम् ll

जब कुछ क्षण की मुस्कुराहट से तस्वीर
अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के
जीने से ज़िंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती !

l सुप्रभात जय श्री क्रुष्ण l" 


2)

"जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,

उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं !!
Good Mornnig"


3)

" 

" जीवन के हर मोड पर "
" सुनेहरी यादों को रहने दो "
" जुबां पर हर "
" वक्त मिंठास रहने दो "
" ये अंदाज है जीने का "
" ना खुद रहो उदास "
" ना दुसरों को रहने दो "

Good morninG...


"


4)

"होती आरती, बजते शंख, पूजा में सब खोए है,
मंदिर के बाहर तो देखो, भूखे बच्चे सोए है
एक निवाला इनको देना, प्रसाद मुझे चढ जायेगा,
मेरे दर पर माँगने वाले, तुझे बिन माँगे सब मिल जायेगा..
Good morning"


5)

"हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।
सुप्रभात!"


6)

"Good Morning....
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और 


 ''जय माता दी'' बिना बोले दिन की शुरुआत नहीं होती....!"



Previous
Next Post »