Love Story SMS

1)
"एडमिन- I Love You

लडकी- मैं तो इतनी सुंदर भी नहीं हुँ, तुम्हे तो मुझसे भी सुंदर मिल सकती है,
मै ही क्यु ?

एडमीन- बस तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो ?

लडकी- अरे पागल, अपने पिछे देखो, मुझसे भी ज्यादा सुंदर लड़की पिछे आ रही है,,

वह पिछे मुड़ा लेकीन वहां कोई नहीं था,,,,
एडमिन- यहां तो कोई नहीं है ?
लड़की- यह तो तेरा टेस्ट था,
जिसमे तु फेल हो गया, अगर तु मुझसे सच्चा प्यार करता तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता....

****** Moral ******
लड़कियाॅ बहुत तेज होती है," 


2)

"एक लड़की अपनी छत पर खड़ी होकर...
एक जनाज़े को देख कर मुस्कुरा रही थी..
.
जब वहाँ पर उसके पिता आये और बोले..
"बेटी जवान जनाज़े को देख कर हँसा नही करते...."
लड़की बोली:-क्या करूँ पापा...उनसे वादा किया था की जब भी देखेंगे एक दूसरे को मुस्कुराएंगे जरूर ☹☹
.
.
.
सच्चा प्यार कभी नही मरता
दिल से एक शेयर अगर पोस्ट ने दिल को छुआ हो तो
ऐसी ही बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारा ये पेज जरूर लाइक करें"


3)

"एक प्यार भरी लव स्टोरी :
पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे ?

पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!

पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!

पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???

पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?

पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!

पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?

पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।

पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?

पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा। उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!

पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!

चुप्पी छा गई...

पति : ओ शिट...

पति का अंतिम संस्कार रविवार को 10 बजे है!!!" 


4)

"Story of Love-

एक बार सारे फिलिंग्स ने सोंचा कि हम सब छुपा छुपी खेलेंगे..
सारे फिलिंग्स पेङ पर चढ गये
लेकिन प्यार गूलाब कि झाङियो मे छुप गया,
सारे फिलिंग्स पकङे गये सिवा प्यार के,
दर्द को किसी ने बता दिया कि प्यार कहां छुपा है,
दर्द ने प्यार को खीँच कर निकाला
गूलाब के काँटो कि वजह से प्यार कि आँखे खराब हो गई,
दर्द को भगवान ने सजा सूनाई
कि जहाँ भी प्यार रहेगा उसके साथ हमेशा दर्द रहेगा,
इसलिए प्यार अँधा है
और प्यार मे हमेशा दर्द होता है..!!"
Previous
Next Post »