Birthday Wishes SMS In Hindi

1)
"जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!"


2)

"हस्ते रहे आप हज़ारो के बिच ।
जैसे हस्ते है फूल बहारो के बिच ।।
रोशन रहे आप दुनिया में जैसे ।
जैसे रहते है चाँद सितारों के बिच ।।
Happy Birthday "


3)

"आज बड़ी खुशी का दिन आया है,
मेरे प्यारे भाई का जन्मदिन आया है,
दुनिया की हर खुशी मिले तुझे मेरे भाई,
ये ही आस मेने अपने भगवान से लगाई,

जन्मदिन पर तेरे करती हु दुआ,
ना हो मेरा भाई कभी मुझ से जुदा,
जीवन भर भाई तेरा साथ मिले,
तेरा प्यार मुझे हर जन्म मैं मिले,

जीवन मैं तेरे सदा खुशियाँ ही आए,
दुःख दर्द सब तेरे दूर होते जाए,
ये दिन तेरी ज़िन्दगी में बार-बार आए,
सूरज चाँद सा तेरा चेहरा चमकता जाए,

धरती को आसमान मुबारक हो,
चाँद को चांदनी मुबारक हो,
मछली को पानी मुबारक हो,
मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन मुबारक हो…"



 

Previous
Next Post »