1)
"डर लगता है मुझे अब,
हर शक्स की हमदर्दी से"
2)
"प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था!
वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था!
सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को!
पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था!"
3)
"एक अजीब दास्तान है मेरे अफसाने की,
मैने पल पल कोशिश उसके की पास जाने की,
किस्मत थी मेरी या साजिश थी ज़माने की,
दूर हुई मुझसे इतना जितनी उमीद थी करीब आने की.."
4)
"पास आकर सभी दूर चले जाते हैं;
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं;
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे;
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं!"
5)
"उसके ना होने से कुछ भी नहीं बदला मुझ में;
बस जहाँ पहले दिल रहता था वहाँ अब सिर्फ दर्द रहता है।"
6)
"जख्म भी अब दिल का दिल से दुआ करे ।
कि खुशियो का खजाना तुम्हें और गम की राह में हम चले ।"
7)
"छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं,,
मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं,
उसने बस यूँ कहा ,,चले जाओ…!!
जल्दबाज़ी में, मैं रुका भी नहीं…"
8)
"जख्म दे जाती है उसकी आवाज मुझको आज भी..
जो बरसों पहले चुपके से कहती थी..बहुत प्यार करती हूँ तुमसे.."
9)
"अश्कों से नहीं बुझते शोले दर्द - ए -प्यार के....
मौत भली इस लम्बे इंतजार से....
मरते हैं रोज़ बिना दीदार -ए -यार के...
तन्हाई अच्छी थी उस बेवफा के प्यार से....!!!"
10)
"मोहबत में लाखों ज़खम खाए हमने
अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं
मत पुछो क्या गुज़रती हे दिल पर
जब वो कहते हे हमें तुमसे प्यार नहीं...."
FunnyJokes-RomanticJokes-Whatapp-Jokes-Whatsappstatus-Shayri-bollywoodgossip-heart-touch-hearttouching-status-bollywood-gossip-Funny-Jokes-FriendshipShayari-Romantic
ConversionConversion EmoticonEmoticon