Love Message in Hindi

1)
"न तुम कभी भूलना हमें,
न हम कभी, तुम्हें भुला पाएंगे !
बहुत अच्छा लगेगा
ज़िन्दगी का ये सफ़र,
वहां से तुम याद करना
और यहाँ से हम मुस्कुराएंगे.!! "


2)
"तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है,
तभी तो सारी दुनिया हमसे ख़फ़ा है
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है !!!"


3)
"हां हो गई गलती मुझसे मैं जानता हूं
मैं अब भी तुझे अपनी जान मानता हूं
आखिरी मौका दे मुझको मैं अब भी तुझे अपनी शान मानता हूं"


4)
"हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।" 


5)

"
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदलती है मोहब्बत के साथ

मोहब्बत नहीं बदलती अपनों के साथ
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ..!! "


6)

"वो बेवफा नही थी शायद,
वो तो मुझ पर एहसान कर के चली गयी,

बेचारी खानदान की इजजत के लिए,
मेरी मोहबत को कुरबान कर के चली गयी.!! "


FunnyJokes-RomanticJokes-Whatapp-Jokes-Whatsappstatus-Shayri-bollywoodgossip-heart-touch-hearttouching-status-bollywood-gossip-Funny-Jokes-FriendshipShayari-Romantic


Previous
Next Post »