1)
'तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !! '
2)
'तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,
पर इनको ये बताना नहीं आया,
सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,
पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया'
3)
'ना मिलता गम तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते ….
दुनिया अगर होती चमन तो वीराने कहाँ जाते …..
चलो अच्छा हुआ अपनों मैं कोई ग़ैर तो निकला….
सभी अगर अपने होते तो बेगाने कहाँ जात'
4)
'दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं!
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ!
कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब!
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं! '
5)
'हुस्न की पहचान बाकि है
परिंदों में जान बाकी है
मुस्कराकर रोता हुआ छोड़ गए हो तुम
धडकनों में जान बाकी है'
6)
'इश्क को दर्द-ए-सर कहने वाले सुन;
हमने भी ये दर्द अपने सर ले लिया;
हमारी निगाहों से बचकर वो कहा जायेंगे;
क्योंकि अब हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया! '
7)
'लम्हे तहे इंतेज़ार के अश्कों मेंबह गये
एक कार्ब आशना सा होतों पे रह गया
तुम से यह हालएदिल दीवानगी मेंकह गये
मतलब वफ़ा का अब तो मतलबही रह गया'
8)
'सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है,
जब दर्द ही चाहने वाले दे तो एहसास कौन करेगा !!?????'
FunnyJokes-RomanticJokes-Whatapp-Jokes-Whatsappstatus-Shayri-bollywoodgossip-heart-touch-hearttouching-status-bollywood-gossip-Funny-Jokes-FriendshipShayari-Romantic
ConversionConversion EmoticonEmoticon