Motivational Quotes Status

1)
"आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर |"


2)
"राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।|"


3)

"मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥"


4)

"राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है ।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है ।"


5)

"शपथ की जरूरत नहीं होती ।
नदियों को बहने के लिए किसी,
पथ की जरूरत नहीं होती।
जो बढ़ते हैं जमाने में,
अपने मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
किसी रथ की जरूरत नहीं होती।।"


6)
"अपनी ज़ुबान की ताक़त उन 'माँ-बाप' पर
कभी मत आजमाओ..
जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है..।."


7)
"अपनी उल्झन में ही अपनी मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश होगी ज़रूर
वरना क्यूँ सागर से यूँ जा जाके गंगाजल मिले..."


8)
"जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।"


9)
"हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे;
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा;
बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर;
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।"


10)
"हो कर मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए;
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए;
एक ही पाँव पर ठहरोगे तो थक जाओगे;
धीरे-धीरे ही सही राह पर सदा चलते रहिए।"


11)
"तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता;
हिम्मत वालों का इरादा अधूरा नहीं होता;
जिस इंसान के होते हैं कर्म अच्छे;
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता।"


12)
"जो सफर शुरुआत करते हैं,वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं.."


13)
"मनुष्य धन अथवा कुल से नहीं,
दिव्य स्वभाव और भव्य आचरण से महान बनता है।"


14)
"जिंदगी में समय से बड़ा
कोई अपना या पराया नहीं होता।
समय आप का हो तो सभी
अपने और समय आपका
नहीं तो सभी पराये।"


15)
"लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा,
लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो,
तुम्हारा देहांत आज हो या युग में,
तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो...
-स्वामी विवेकानंद"


16)
"डूबे हुओं को हमने बिठाया था
अपनी कश्ती में यारो.
और फिर कश्ती का बोझ कहकर,
हमे ही उतारा गया...!!!"


17)
"वक़्त से लड़कर जो अपनी तकदीर बदल दे,
इंसान वही जो हाथों की लकीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे !"


18)
"हर इन्सान दिल का बुरा नही होता हर
इन्सान बेवफा नही होता बुझ जाता है कभी
दिया तेल की कमी से हर बार कसूर हवा का नही होता !"



19)
"वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल होगा क्या, कभी ना यह सोचो,
क्या पता कल खुद वक़्त अपनी तस्वीर बदल दे."


20)
"प्रार्थना करने से हमारे विचार शुद्ध होते है।
दर्शन करने से हमारा मन शुद्ध होता है।
कीर्तन करने से हमारा कर्म शुद्ध होता है।
मनोरथ करने से हमारा चित्त शुद्ध होता है।
परिक्रमा करने से हमारा तन मन शुद्ध होता है।
सेवा करने से हमारा आत्मा शुद्ध होता है।
सदा स्मरण करने से जीवन शुद्ध होता है।-जय श्री कृष्ण "


21)
"चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ;
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना छुपाओ;
खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ."
Previous
Next Post »