1)"ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई
ज़िन्दगी में तुम्हारी कमी रह गई"
2)
"हम उम्मीद की दुनिया बसाते रहे।
वो भी पल पल हमे आजमाते रहे।
जब मोहब्बत में मरने का वक़्त आया।
हम मर गए...और वो मुस्कुराते रहे।।"
3)
"एक शायर डॉक्टर बन गया
अब देखो उसने दवाई कैसे समझाई
दिल लगा के मोहब्बत में धमाल करें।
सीरप को अच्छी तरह से हिला के इस्तेमाल करें ।।
दिल मेरा टूट गया उठी जब उसकी डोली।
सुबह दोपहर शाम बस एक एक गोली॥
कभी आके मेरी मोहब्बत का सुरूर देखें
तमाम दवायें बच्चों की पहुँच से दूर रखें॥
दिल मेरा इश्क़ करने पे रज़ामंद रहेगा।
इतवार के दिन अस्पताल बन्द रहेगा॥"
4)
"तीन लड़को ने एक साथ एक लड़की को Propose किया
पहला :" मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूँ..
लड़की :" वो तो सब कहते हैं...
दूसरा :" मैं तुम्हारे लिए चाँद तारे तोड़सकता हूँ...
लड़की -:" पुराना Dialogue है
तीसरा :— मै तुम्हें 500 के, छुटै दूगा ।
लड़की (आँखों में आँसू के साथ ) -: पागल इतना चाहता है मुझे"
5)
"उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है;
उनके इंतज़ार में दिल तरसता है;
क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब;
अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है।"
6)
"किसी को चेहरे से हुई मोहब्बत,
किसी को यादो से हो ग़ई
हमे तो तुझसे मोहब्बत
तेरी बातो से हो ग़ई"
7)
"पति से बदला लेने के लिए बेस्वाद खाना बनाना
और पति से तारिफ करवाना भी किसी सर्जिकल सर्टाईक से कम नही है।"
8)
"हर इंसान जिन्दगी मेँ तीन बार बचपन को जीता है॥
* पहला जब वह खुद छोटा होता है।
* दुसरा जब वह बाप बनता है।
* तीसरा जब वह दादा बनता है।"
9)
"*जहर भी मीठा लगे.......*
*तो ताज्जुब मत कीजिए....!*
*यह क़ातिलों का शहर है*
*प्यार से कत्ल होना सीखिए..!"
10)
"क़दर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते हैं...
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!"
11)
"चाहतों के किस्से सुने नहीं है शायद ,
शीरी फरहाद का प्यार गये वक्त की बात हो गई ।
वो ढुढता रहा जिन्दगी बनाने को जिन्दगी ,
ढूँढते ढूँढते एक खुशनुमा सी जिन्दगी गुजर गई ॥ "
12)
"रिश्ते दिल से बनते है बातों से नही ,
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते
और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है"
ConversionConversion EmoticonEmoticon